मोदी जी, फिर इतना सन्नाटा क्यों ???

Our PM Modi visited Bangladesh during the West Bengal election campaign. It was on 27th March, 2021. He addressed people of the Matua community at a temple in Orakandi in the country’s Gopalganj district. He begged for their support in West Bengal election.

Today Bangladesh has been rocked by communal violence. Hindu minority has been targeted while celebrating the festival of Durga Puja.

Modi saab, where are you? इतना सन्नाटा क्यों? कोई प्रतिक्रिया नही? वोट की राजनीति करने, मटुआ समर्थन की भीख मांगने तुरन्त बांग्लादेश पहुच गए थे। अब पूरी चुप्पी साधे हुए है। कह दिया न शेख हसीना ने, "Our neighbouring country must also cooperate in fighting communalism.......they must make sure that nothing is done there [in India] which affects our country and hurts our Hindu community.” Still no reaction from Modi ji!!! 

हमारे PM साहब के इस तरह के सम्वेदनशील हालात में अमानवीय चुप्पी मारने की सूची बहुत लंबी है। हमारे देश के प्रधान मंत्री होते हुये भी उन्हें अपने पर भरोसा नही है। वो अपने अज्ञानता व निर्बोंधता से सही वाकिफ है। कबूलते नही है। खुद सामने आकर दायित्व लेने के बजाय अपने मंत्री मण्डल के दूसरे टुचपुच्चीयों को आगे कर देते हैं।  जानेमाने मीडियाविदों से, प्रेस से, बुद्धिजीवियों से, प्रबुद्ध विशेषज्ञों से, हमारे जैसे विद्वानों से दो तरफा वार्तालाप नही करते। उनको मैंने न जाने कितनी बार अपने सवाल व blog link भेजा। No response. डरते है। उनमें पढ़े लिखों के कड़वे सवाल आमने सामने झेलने की क्षमता नही है। वो अनपढ़ों से, चमचो से, संदिग्ध चरित्र के followers से एकतरफा संवाद करते हैं। मैं एक नागरिक के नाते भी अपने जीवनकाल में इंदिरा जी, वी पी सिंह जी, नरसिम्हा राव जी और अटल जी से कई बार मुखामुखी हुआ और उनसे नागरिक हित के सवाल भी किये। वे जैसे भी थे आम जनता से मुखातिब होते थे। खुलेआम झूट नही बोलते थे। Google तो बहुत बाद आया। लेकिन देश से असुविधाजनक परेशान करने वाले तथ्य या data छुपाते नही थे। अब तो Google की परवाह किये बिना, सूचना में क्रांति के होते हुये भी क्या धड़ल्ले से झूट परोस दिया जाता है। वो भी हमारे प्रधान मंत्री द्वारा। 

Seeing Modi's studied non-reaction and on the contrary Sheikh Hasina's prompt reaction to moralise India over the BJP's hindutva hate politics, Suvendhu Adhikari, the BJP’s leader of the opposition in West Bengal, asked the Modi government to take up the issue of the riots with the Hasina administration. Modi is still quiet. It is in his habit to lock himself in a burrow for non-action. भक्तों मोदी जी से पूछिए की सारी प्रतिक्रया हम जैसे बुद्धिजीवी ही देंगे? अरे हम प्रधान मंत्री नही हैं। जागिये मोदी जी। फिर इतना सन्नाटा क्यो?   

Comments

Popular posts from this blog

BJP PROMOTING CONSPICUOUS COMMUNAL NARRATIVE

Russia-Ukraine Conflict

Congress : The Party In Terminal Decline